
जौनपुर। नगर के रोडवेज के समीप आयकर विभाग के पास रविवार को ग्रेवटी मेन्स पार्लर का उद्घाटन प्रो0 प्रदीप निषाद की माता सरोज निषाद ने फिता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह का पार्लर खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर मौजूद पार्लर प्रो. प्रदीप निषाद कहा कि यहां हेयर स्पा, हेयर स्ट्रेट, सेविंग, ब्लीच, फेशवाश, मसाज सहित विभिन्न तरह के फैशन के कार्य सस्ते दर पर किए जाएंगे। इस मौके पर आये हुये अतिथियों का स्वागत प्रो. प्रदीप निषाद ने किया। इस मौके पर सूरज शुक्ला, सोनू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।