जौनपुर। जिला हास्पिटल में एक मरीज को 1 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिसकी सूचना पर युवा सपा नेता निखिल यादव को मिली। जिसके उपरांत वह जिला हास्पिटल पहुँचकर उस मरीज के लिए 1 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया और कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ यही करना चाहिए कि आप सरकारी ब्लड बैंक में जाएं और रक्तदान करें। उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सबसे बड़ा महादान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद की समय पर मदद की जा सकती है। हर स्वस्थ जागरूक इंसान को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़े धर्म का काम है। इससे किसी के जीवन की रक्षा हो सकती है।