जौनपुर।
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता इं. विनोद कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर इं. राम अधार, मनीष श्रीवास्तव, इं. सियाराम, निर्भिक भारती, मुकुन्द यादव, इं. अभिषेक केसरवानी, विजय यादव, राज कुमार, आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि बगैर किसी शर्त के निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाए।
इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंड) बिल 2021 में विद्युत वितरण के लिये मौजूदा लाइसेसिंग प्रणाली समाप्त करने का प्राविधान है। विद्युत वितरण के लिये लाइसेंस समाप्त करने का अर्थ होगा कि निजीकरण की आंधी में विद्युत वितरण का कार्य मनमाने ढंग से अपने पसंदीदा कारपोरेट घरानों और यहां तक की अकुशल ठेकादारों को दिया जायेगा जो न ही विद्युत उद्योग के हित में है और न ही उपभोक्ता के हित में है। धरने का संचालन संयोजक निखिलेश सिंह ने किया।