
जौनपुर।
नगर के ओलन्दगंज में टच एण्ड ग्लो ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अतुल जायसवाल मौजूद रहे। इस मौके पर सर्वेश जायसवाल ने कहा कि यह फर्म निःशुल्क पार्लर सीखने की इच्छुक माहिलाओं के लिये बहुत बेहतर अवसर लाया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब नगर क्षेत्र की महिलाओं को अच्छी सुविधा के लिये कहीं और नहीं जाना होगा। संचालिका रेखा जायसवाल ने कहा कि हमारे यहाँ स्कीन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, प्रोफेशनल मेकअप, डे एण्ड नाईट मेकअप, हेयर स्मूथ्ंिाग, रिबांडिग, लहंगा व ज्वेलरी आदि की व्यवस्था है। महिलाओं को निःशुल्क मेकअप का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर विक्रम गुप्ता, ध्रुव जायसवाल, राकेश जायसवाल, उषा श्रीवास्तव, नैंसी, अर्चना जायसवाल, साधना जायसवाल, सानवी, मीना, अमित श्रीवास्तव, रोहन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।