शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्वजनों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी विजय पांडेय (20) पुत्र शीतला प्रसाद पांडेय अपने मित्र उक्त गांव निवासी रामहित मौर्या (19) पुत्र गिरधारी मौर्या को अपने बाइक पर बैठाकर शाहगंज आ रहा था जोगीबान मोड़ समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्वजनों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
