पुलिस चोरी रोकने में नाकाम

पुलिस चोरी रोकने में नाकाम

Married woman did this dispute with her husband

पुलिस चोरी रोकने में नाकाम

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित सर सैयद अहमद इंटर कालेज समीप बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर लगभग पचास हजार रुपए मुल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगियों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। विगत चार सप्ताह पूर्व चोरों ने उसी जगह खाद दुकान का ताला तोड़कर उडाए थे तीन लाख पचास हजार कोतवाली पुलिस चोरों को पकड़ने मंे नाकाम साबित दिख रही है ।उक्त बाजार स्थित फैज पुस्तकालय की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखा लगभग पंद्रह हजार रुपए मुल्य के स्कूली बैंग पर हाथ साफ कर दिया।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn