जौनपुर। नगर क्षेत्र के शीतला चैकिया धाम में 13 फरवरी शनिवार को जय मां शीतला रुल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। जनपद के शामिल होने वाली टीमों को इस टूर्नामेंट में नियम व शर्तों का पालन करते हुए बताकर इंट्री ली जा रहा है। वहीं टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सुजीत त्रिपाठी, शोले, विक्की यादव ने बताया कि प्रत्येक टीम की इंट्री फीस 1100 रुपए रखी गई है।
विनर टीम को 11000 हजार रुपए नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी वहीं रनर टीम को 5000 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को एंड्राइड मोबाइल दी जाएगी। जनपद के अन्य क्षेत्र की टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं 9555515178। हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं ने जनपद के समस्त खिलाड़ियों से अपील की है कि वह इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अवश्य पधारें।