slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

कोविड-19 के टीकाकरण में APT जौनपुर ने लिया बढ़-चढ कर हिस्सा

कोविड-19 के टीकाकरण में APT जौनपुर ने लिया बढ़-चढ कर हिस्सा

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के रेहटी गांव के सी0एच0सी सामुदायिक केन्द्र पर बृहस्पतिवार को विद्युत चोरी निरोधक थाना जौनपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टैंसिंक को ध्यान में रखते हुए कोरोना टीकाकरण लगवाया और कोरोना का टीका लगवा कर जनपद को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लिया। जिसमें विद्युत चोरी निरोधक थाना जौनपुर के थानाध्यक्ष ग्रिजेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से शामिल रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि अगर आपके मोबाइल मेंं टीका लगवाने का संदेश आए तो टीका जरूर लगवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना टीकाकरण में शामिल उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी महिला श्रीमती सुकमीन देवी, मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, संतोष कुमार ​गुप्ता, शिवजी गुप्ता, आरक्षी दिलीप कुमार राय, अभिषेक पुरी रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn