फतेहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में नारी की अस्मिता एवं समाज निर्माण में उसकी सहभागिता की याद दिलाने वाले नारी के सम्मान में अर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन अत्यन्त ही उत्साहवर्धक तरीके से किया गया। छात्र-छात्राओं के बीच एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गयी जिसके माध्यम से उनमें नारी सशक्तिकरण एवं समाज में उनकी एक सामान भागीदारी को दर्शाते हुए समानता के अधिकार को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. अंकिता राज (अध्यक्ष आकांक्षा समिति जौनपुर) ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर जगह भगवान नहीं मिल सकते हैं लेकिन भगवान स्वरुप माँ हर वक्त साथ होती है।
छात्र-छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से सामना करते हुए संयम के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा उपस्थित जनों को आश्वासन दिया की माउंट लिटेरा जी स्कूल में महिलाओं के उत्थान में हर समय कटिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि आज सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए हर तरह से प्रयासरत है। इसमें हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करे तथा सबको शिक्षित करे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अतिथि और समस्त महिला स्टाफ ने केक काटकर उत्साह जताया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा, शक्ति राय, सदफ मसूद, नाजिआ जैदी, ऋचा सिंह, आशा मिश्रा, रूचि घोष, सोनी सिंह, साहिला मसूद आदि उपस्थित रहे।