जौनपुर। नगर के जहांगीरबाद ओलंदगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ भण्डारे का आयोजन कर मनाया गया बाबा भोलेनाथ का 15वां वार्षिकोत्सव। इस समारोह मे मुख्य अतिथि में रूप में बृजेश सिंह प्रिंशु, विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिनेश टंडन, सोमेश्वर केशरवानी, निखलेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरगम म्यूजिकल एण्ड झाँकी ग्रुप के द्वारा भव्य प्रस्तुति पेश की गयी।
कार्यक्रम के बीच में स्व. सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पुत्र वैभव वर्मा को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उक्त अवसर पर राजेश शर्मा “वैद्य”, राज कुमार “राजू” एडवोकेट, सतवंत सिंह, कमलेश वर्मा, रूपेश वर्मा, राकेश वर्मा, शिवम अग्रहरि, राहुल अग्रहरि”आर्यन”, राहुल साहू, राजकुमार वर्मा, आकाश वर्मा, हर्ष वर्मा, ध्रुव अग्रहरि, शिवम पांडेय, विकल्प गुप्ता, आदित्य गुप्ता, ओम गुप्ता, शिवा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।