नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न

नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न

विभिन्न मांगों को लेकर किया गया विचार-विमर्श

जौनपुर। नगर के कचहरी रोड स्थित बरनवाल ज्वेलर्स के प्रथम तल पर स्थित जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल के कैम्प कार्यालय पर रविवार को जनपद के नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष की बैठक पालिकाध्यक्ष माया दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उपस्थितजनों ने उत्तर प्रदेश शासन से कई बिन्दुओं पर मांग रखने को लेकर विचार विमर्श किया।

बैठक में नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों ने कहा कि पूर्व की भांति 14वां, 15वां वित्त आयोग मद की धनराशि व्यय करने का अधिकार अध्यक्ष नगर पालिका व नगर पंचायत को जनहित की मूलभूत कार्यों को करने के लिये मिलना चाहिए। राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग करने का पूर्व अधिकार मिलना चाहिए। अध्यक्ष को सुरक्षा के दृष्टिगत एक सुरक्षाकर्मी मुहैया कराया जाना चाहिए। निकाय में तैनात अधिशासी अधिकारी का अधिकतम 2-3 वर्ष में स्थानांतरण होना चाहिए। निकाय में बढ़ती आबादी व अन्य खर्चों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य वित्त आयोग की धनराशि प्रतिमाह बढ़ाया जाना चाहिए। सीमा विस्तार से संबंधित लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण हो। विगत दो वर्ष से बकाया अवस्थापना विकास निधि की धनराशि को जोड़कर एक साथ दिये जाने चाहिये।

वहीं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग करने पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त मांगों को लेकर शीघ्र ही नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया जायेगा। इसी क्रम में जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल ने बताया कि अगली बैठक आगामी 07 अप्रैल शाम 4 बजे नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन के आवास पर होगी। जिसमें चेयरमैन संघ की प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित होंगी।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खेतासराय वसीम अहमद, मुंगराबादशाहपुर शिव गोविन्द साहू, मड़ियाहूं रूकसाना, शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, मछलीशहर शबीना बानो, बदलापुर अमरदेई आदि उपस्थित रहे।


———————————————————————————————–

🙏Welcome to Jaunpur Hub🙏

Jaunpur hub बनाने का मकसद जनपद की ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के साथ साथ रोचक जानकारियों से रूबरू करना है।
अधिक जानकारी के लिए जौनपुर हब वेबसाइट जरूर देखें।
www.jaunpurhub.com

जनपद की ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की रोचक जानकारियों के लिए अपने इस जौनपुरहब you tube चैनल को सब्सक्राइब और शेयर करें।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/channel/UCr55Tu60NyKYsDT0ggQsQmg

Facebook : https://www.facebook.com/TeamJaunpurHub

Instagram : https://www.instagram.com/jaunpurhub/

Website : https://jaunpurhub.com/

 

यदि आप अपनी दुकान, रेस्टोरेन्ट, होटल, स्कूल, काॅलेज, एजेन्सी, मैरिज हाल, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, ढाबा, टेन्ट हाउस, प्रिंटिंग प्रेस, कोचिंग सेन्टर, ट्रेनिंग सेन्टर, शाॅपिंग माॅल, अस्पताल, नर्सिंग होम, फर्म के प्रचार प्रसार व आडियों कैसेट बनवाने के लिए सम्पर्क करें। 9918557796, 7007529997,9151640745

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn