ग्राम प्रधान सीमा सिंह ने जनमानस की परेशानियों को किया दूर

ग्राम प्रधान सीमा सिंह ने जनमानस की परेशानियों को किया दूर

 

सिकरारा, जौनपुर। विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीमा सिंह पत्नी श्री राजेंद्र बहादुर सिंह ने बिना शपथ बिना चार्ज मिले ही ग्राम सभा के लोगों की एक गुहार पर उनकी समस्याओं को स्वयं के खर्चे से बिगड़े नलों व गांवों को सैनिटाइज कराकर एक मिशाल पेश किया।
प्रधान के इस कार्य की पूरी ग्राम सभा में सराहना हो रही है। नवनिर्वाचित प्रधान सीमा सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए गांव में सैनिटाइजेशन अत्यंत जरूरी हो गया था। ग्राम पंचायत का मुखिया होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है। बढ़ती महामारी को रोकने के लिए किसी का इंतजार करना उचित नहीं है। हम सभी को इसकी रोकथाम के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है। गाँव के गली-मुहल्लों को सैनिटाइज कराने से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। इस कार्य में ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों ने भी सहयोग दिया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn