जौनपुर हब की टीम ने किया पौधरोपण

जौनपुर हब की टीम ने किया पौधरोपण

जौनपुर। आज 5 जून को देशभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर जौनपुर हब की टीम ने पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित एक तालाब के पास वृक्षारोपण करके इस अभियान का आगाज किया। जौनपुर हब टीम के सदस्यो ने आम का पेड़ लगाया, जौनपुर हब टीम के सदस्य योगेश जायसवाल ने कहा कि हमे फल और छाया देता है वृक्ष, हवा को शुद्ध करता है वृक्ष, ऑक्सीजन देते हैं वृक्ष, पशु-पक्षी, कीट-पतंगे सबको घर देते हैं वृक्ष, सभी जीवों को कितना कुछ देता है वृक्ष लेकिन हम क्या करते है अपने चंद पैसे और जरूरतों के लिए पेड़ को काटवा देते है। इस मौके पर वैभव वर्मा ने कहा कि अभी देश में एक वैश्वविक महामारी ने अपना कहरा बरपाया था।

जहां पर लोगों को सबसे अधिक आक्सीजन की दिक्कत हुई। आम—दिनों मिलने वाले आक्सीजन सिलेंडर भी कोरोनाकाल में 20 से 25 हजार में भी बहुत मुश्किल से मिलता था। अगर आप आज पर्यावरण को बचाएंगे, तो कल पर्यावरण आपको आपदाओं से बचाएगा उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जौनपुर हब की टीम ने अपने वेबसाइट के जरिये बहुत से लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करवाया था। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में तनमय बरनवाल, पूजा रावत, तेजस जायसवाल, वैभव वर्मा, योगेश, प्रियांशू जायसवाल, किशन उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn