slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

जौनपुर वासियों का मिला प्यार कभी भूल नही पाऊंगा: मनीष जायसवाल

जौनपुर वासियों का मिला प्यार कभी भूल नही पाऊंगा: मनीष जायसवाल


– Advertisement –

जौनपुर वासियों का मिला प्यार कभी भूल नही पाऊंगा: मनीष जायसवाल

जौनपुर। अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख मनीष जायसवाल मात्र डेढ़ वर्ष में अपने कार्य व्यवहार से पत्रकारों को दिलों अपना गहरा स्थान बना लिया। खबरों पर पुख्ता पकड़ और लेखनी के बेहद धनी इस युवा पत्रकार ने जिले में अपनी अलग पहचान बनायी थी। शनिवार को संस्थान ने उनका तबादला वाराणसी के लिए कर दिया। रविवार को पत्रकारों ने अलग अलग जगहो पर कार्यक्रम आयोजित करके श्री जायसवाल को भावभीनी विदाई दी। सुबह 11 बजे जिले के इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े लोगो ने अमर उजाला कार्यालय पर उन्हे विदाई दी। उसके बाद नगर के एक होटल में जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा सादे समारोह में विदाई दिया।
अमर उजाला कार्यालय पर जहां इस संस्थान से जुड़े जिले के सभी सहयोगियों ने मनीष जायसवाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए नम आंखो से विदाई दी वही इलेक्ट्रानिक व अन्य संस्थानों से जुड़े पत्रकारो और फोटो जर्नलिस्ट ने उन्हे विदाई दिया।

अक्षरा सिंह ने की शौचालय में रहने वाली वृद्ध महिला की मदद | #TejasToday

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –

इस अवसर नए ब्यूरो चीफ अंकुर शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, अजीत सिंह, आदित्य भारद्वाज, अजीत बादल, नीतिश कुमार मौजूद रहे। उधर नगर के एक होटल में पत्रकार संघ द्वारा मनीष जायवाल का विदाई समारोह आयोजित किया। इस मौके पर मनीष जायसवाल ने कहा कि स्नेह प्यार और सहयोग से ही बेहतर कार्य करने की तारतम्यता बनती है। जनपद के लोगो ने जो अपनत्व का भाव प्रकट किया उसी से सफलता मिल पाई है। उन्होंने कहा कि जौनपुर जिले की पत्रकारिता बहुत ही समृद्ध है। यहाँ काम करने का अवसर मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। जनपद के सभी वर्ग ने प्यार और सहयोग दिया। अनेक समस्याओं पर कलम चलाने का मौका मिला, जिससे आम जन लाभान्वित हुआ। यही मेरे कार्य की सकारात्मक उपलब्धि रही।
कार्यक्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने मनीष जायसवाल द्वारा संघ के सभी कार्यक्रम में सहयोग करने की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने संघ की तरफ से स्मृति चिन्ह शाल और पुष्प गुच्छ देकर भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, मनोज वत्स, रामदयाल दिवेदी, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी अकेला, आनन्द देव यादव, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, वीरेंद्र सिंह, भारतेंदु मिश्र, राजेश मौर्य, ऋषि प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह चिंटू, गौरव सिंह मोंटी, राणा सिंह आदि लोगो ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।


Admission Open: M.J. Wishing you all a very Happy Mahashivratri on behalf of INTERNATIONAL SCHOOL. Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट





Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn