जौनपुर। जनपद की अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोगी शाखा रिटेलर्स फोरम ने ऐलान किया है कि वह अवैध दवा व्यवसाय के खिलाफ अभियान चलायेगा। रविवार को नगर के एक होटल के सभागार में आयोजित गोष्ठी में फुटकर दवा व्यवसायियों ने इस संबंध में एक स्वर से मांग की। वक्ताओं ने थोक दवा लाइसेंस पर दवाओं की फुटकर बिक्री करने की बढ़ रही प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इस अवैध बिजनेस को तत्काल रोके जाने की मांग की।
दवा व्यवसायी राजेश सिंह साईं ने कहा कि अधोमानक और नकली दवाओं के सहारे डिस्काउंट का चारा डालकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। जो इस व्यवसाय की तय मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों के विरुद्ध है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिये। फुटकर दवा व्यवसाई धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है फुटकर दवा व्यवसायी विधि सम्मत और नियमानुसार अपना व्यवसाय चलाएं। हमें दवा में डिस्काउंट की गला काट प्रतियोगिता के बजाय दवाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही हमें जीविकोपार्जन के लिये और व्यवसाय चलाने के लिये उचित मुनाफा भी रखना ही होगा।