कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत | #TejasToday
अलवर, (पीएमए)। रेवाड़ी सड़क मार्ग पर नरवास मोड़ के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया पुलिस के अनुसार मोहित (23) पुत्र रूपचंद जाट निवासी मेवली व सूरज (30) पुत्र सत्यवीर धानक निवासी मेवली बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। कोटकासिम सीएचसी से उन्हें गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया। परिजन मोहित को रेवाड़ी के अस्पताल में ले गए। जहां मोहित ने दम तोड़ दिया सूरज का इलाज चल रहा है।

The post कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत | #TejasToday appeared first on Tejas Today.