पेड़ पर लटका मिला युवक का शव | #TejasToday
तेजस टूडे ब्यूरो
योगेश मिश्र
मान्धाता, प्रतापगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशफरा निवासी सिद्दीक का बेटा अरबाज (21) ट्रक ड्राइवर था। शुक्रवार को वह गुजरात के लिए निकला लेकिन देल्हूपुर से लौट आया। शनिवार शाम करीब चार बजे घर से निकला तो वापस नहीं आया। रात आठ बजे परिजनों ने खोजबीन शुरू की। अरबाज के मोबाइल फोन पर काल करते हुए परिजन गांव के बाहर स्थित एक कॉलेज के पास पहुंचे तो भीतर से अरबाज के मोबाइल की घंटी सुनाई दी।
कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी रहें गंभीर: सीएम योगी | #TejasToday
गेट से भीतर झांकने पर अरबाज कॉलेज के भीतर स्थित एक पेड़ से रस्सी से बने फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पुलिस व कॉलेज प्रबंधक को बुलाकर उसे फंदे से उतारा गया। शनिदेव धाम चौकी इंचार्ज अनिल पाण्डेय ने बताया कि परिजन अरबाज को मानसिक तौर पर बीमार बता रहे थे। उसे दौरे भी आते थे। परिजनों की मांग पर बिना पोस्टमार्टम कराये शव परिजनों को सौंप दिया गया।

The post पेड़ पर लटका मिला युवक का शव | #TejasToday appeared first on Tejas Today.