– Advertisement –
पति-पत्नी का हुआ आपसी सुलह समझौता | #TejasToday
केराकत, जौनपुर (टीटीएन) 13 जून। स्थानीय थाना क्षेत्र के लाल सिंह मौर्य पुत्र विजय दत्त मौर्य निवासी कनुवानी की शादी सुनीता मौर्या पुत्री रामचंद्र मौर्य निवासी हीरामनपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी से हुई थी। शादी होने के कुछ साल बाद से ही पति-पत्नी में आपस में कुछ गलतफहमियों के कारण विवाद हो गया था।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –
जिसके कारण दोनों पक्षों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों एवं मानवाधिकार आयोग में प्रार्थना पत्र डाले थे जो संबंधित थाना केराकत निस्तारण हेतु आये जिस पर सुंदर पहल करते हुए महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पुष्पा देवी ने दोनों पक्ष को बुलवाकर पति पत्नी को आपस में साथ रहने के लिये राजी किया और दोनों पक्ष बिना किसी गिला शिकवा के पुरानी बातों को भूलकर आपस में सामंजस्य बैठाकर रहने के लिए लिखित समझौते के साथ सहमत हो गये। महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी पुष्पा देवी की इस नेक पहल से आपस में बिछड़े हुये पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिये राजी हो गये। इस नेक पहल की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।



– Advertisement –