slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत | #TejasToday

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत | #TejasToday


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत | #TejasToday

खुटहन, जौनपुर (टीटीएन) 13 जून। स्थानीय थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में रविवार की दोपहर गरज और चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बगल बैठा बालक और बालिका भी झुलस गये। घटना होते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। बालक और बालिका खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्यार में धोखा: प्रेमिका ने अपने प्रेमी का हाथ-पैर मुंह बांधकर किया ये हश्र, मौत | #TejasToday

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय छत्तर बिंद पुत्र बांकेलाल गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवकोपार्जन करता था। अभी वह अविवाहित था। रविवार को वह पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी चमक और गरज के साथ बारिश होने लगी। भीगने से बचाव के लिये वह बगल नाटे गौतम के छप्पर में बैठ गया। उसी समय आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। बगल बैठा नाटे गौतम का चार वर्षीय पुत्र भोंदू व 12 वर्षीय भतीजी शालू भी झुलस गयी। सभी घायलों को सीएससी लाया गया। जहां चिकित्सक ने छत्तर बिंद को मृत घोषित कर दिया।

The post आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत | #TejasToday appeared first on Tejas Today.





Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn