बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले अखिलेश
दिल्ली (पीएमए)। बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है।
बिहार में बड़ा राजनीतिक भूचाल, लोजपा में पड़ गयी दरार, जानिए क्या है समाचार
इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है। अखिलेश ने इस फोटो के साथ लिखा है कि दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं!
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव हाल ही में अपना 74 वां जन्मदिन मनाया। लालू का जन्मदिन दिल्ली में उनकी बेटी डॉ. मीसा भारती के घर मनाया गया और केक काटा। इस दौरान लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं।

The post बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिले अखिलेश appeared first on Tejas Today.