इंतजार की घड़ी खत्म, इतने जून से हो सकेगा ताजमहल का दीदार
इंतजार की घड़ी खत्म, इतने जून से हो सकेगा ताजमहल का दीदार
नयी दिल्ली, (पीएमए)। ताजमाहल के दीदार का इंतज़ार करने वालों के लिये खुशखबरी है। अनलाॅक प्रक्रिया के तहत ताजमहल 16 जून से खोल दिया जायेगा। आर्कियोलॉजिकल सर्वे के अधीन आने वाले सभी म्यूजियम, स्मारक 16 जून से खोले जाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्मारक लगभग 2 महीने से बंद थे। सभी स्मारकों को सैनेटाइज किया जायेगा और साथ ही पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये जायेंगे।