वाराणसी, (पीएमए)। वाराणसी के करखियांव स्थित पीएनबी शाखा प्रबंधक की गोली मारकर हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शाखा प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या चलती गाड़ी में लूट का विरोध करने पर की गई थी। हत्याकांड में शामिल दो गैंग के 11 बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बैंक प्रबंधक को सीएसआर फंड ट्रांजेक्शन के नाम पर पैसे को दोगुना करने का लालच दिया था।
एडीजी बृजभूषण ने रविवार को इस घटना का खुलासा किया और इसमें शामिल टीम को एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। उधर, इस मामले में करखियांव शाखा के कैशियर को निलंबित कर दिया गया। वारदात में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं और मुख्य आरोपी सहित पांच फरार हैं।
एडीजी जोन बृजभूषण ने बताया कि पीएनबी के शाखा प्रबंधक फूलचंद राम को वारदात में शामिल गैंग के सदस्यों ने एक कंपनी के सीएसआर फंड ट्रांजेक्शन के नाम पर रकम दोगुना करने का लालच दिया था। नौ जून को बैंक प्रबंधक ने मड़ियाहू ब्रांच से बिना वाउचर 41 लाख रुपये निकाले और करखियांव स्थित अपने ब्रांच से कैशियर को अरदब में लेकर छह लाख रुपये ले लिए। किराए पर बुलाई गाड़ी से बैंक प्रबंधक गैंग के सदस्यों से मिले और एक ही गाड़ी में सवार होकर पैसा निवेश करने वाले व्यक्ति से मिलने रवाना हुए।
रास्ते में बदमाशों ने कैश लूटने का प्रयास किया तो शाखा प्रबंधक ने विरोध किया और इसी छीनाछपटी में पीछे बैठे एक बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद 20 लाख रुपये कैश से भरा एक बैग लेकर बदमाश उतर गए और पीछे आ रही अपनी स्कार्पियो से जौनपुर की ओर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 27 लाख रुपये से भरा बैग प्रबंधक के स्कार्पियों में मिला था।