चोरी के शक में पुलिस ने सब्जीवाले को पीटा, गंदा पानी पिलाया | #TejasToday
मध्यप्रदेश। पुलिस की बर्बरता की खबरें आए दिन चर्चा में रहती है। प्रदेश की पुलिस पर आए दिन जांच के नाम पर टॉर्चर करने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर के चंदन नगर पुलिस स्टेशन से आया है। यहां के पुलिसवालों पर आरोप है कि चोरी के शक में एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को पीटा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। मामले बढ़ते देख दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पुलिसकर्मी एक कथित चोरी के आरोप की जांच कर रहे थे।
चंदन नगर थाना क्षेत्र में सब्जी बेचने वाले अजय गनवणे का आरोप है कि तीन चार महीने पुराने चोरी मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इसी दौरान पुलिसवालों ने इतना पीटा की एक हफ्ता से ज्यादा बीतने के बाद भी लगी चोटें ठीक नहीं हुई। गनवणे ने कहा कि दोनों पुलिसवाले उन्हें 4 जून को सिरपुर तालाब के पास ले गए और वहां प्लास्टिक की पाइपों और डंडों से बेदम पिटाई की। इतना ही नहीं सब्जीवाले का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई के दौरान उसे गंदा पानी भी पिलाया।

The post चोरी के शक में पुलिस ने सब्जीवाले को पीटा, गंदा पानी पिलाया | #TejasToday appeared first on Tejas Today.