जिले में रविवार सुबह एक बीटेक छात्र ने अपने ही सिर में मारी गोली, मौत | #TejasToday
गोरखपुर। जिले में रविवार सुबह एक युवक अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पचपेड़वा का है। यहां आकाश निलय (26) पुत्र सुरेंद्र प्रसाद रविवार की सुबह 9:30 बजे अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली।
बताया जा रहा है कि पिता सुरेंद्र प्रसाद भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा फरेंदा महराजगंज में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रविवार की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपनी पत्नी का दवा लेने गोरखनाथ गए थे। इस बीच छोटे बेटे अक्षय ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी। मृतक आकाश दिल्ली एनआईटी में बीटेक का छात्र था। छोटा भाई अक्षय शाहजहांपुर से एमबीबीएस का छात्र है।

The post जिले में रविवार सुबह एक बीटेक छात्र ने अपने ही सिर में मारी गोली, मौत | #TejasToday appeared first on Tejas Today.