– Advertisement –
फर्नीचर शोरूम के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग | #TejasToday
मेरठ, (पीएमए)। गर्मी बढ़ने के साथ जिले में आग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऐसी ही एक घटना थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक फर्नीचर शोरूम में हुई। शोरुम के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वर्कशॉप में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
जनपद के जलालपुर में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, एआरटीओ वाहन फूंका | #TejasToday
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –
व्यापारी विकास अग्रवाल का दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने अग्रवाल फर्नीचर के नाम से शोरूम है। शोरूम के पास ही वर्कशॉप भी है। वर्कशॉप के भीतर से अचानक धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचा दिया। कर्मचारियों ने शोरूम मालिक को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं लोगों ने मशक्कत करते हुए वर्कशॉप में मौजूद सामान उठाकर बाहर निकालना। कुछ ही देर में घंटाघर, परतापुर और पुलिस लाइन से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं। बताया गया कि आग कुछ ही देर में पूरे परिसर में फैल गई। वर्कशॉप के भीतर रखा लकड़ी का पूरा समान जलकर राख हो गया। वर्कशॉप में कीमती फर्नीचर भी रखा हुआ था। जिसे आग ने अपनी जद में ले लिया।



– Advertisement –