किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर लगाया जाम, जानिए क्या है मामला

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर (टीटीएन) 15 जून। स्थानीय विपणन केंद्र पर किसानों के गेहूं की खरीदारी न होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को महाराजगंज-बदलापुर मार्ग पर सरायत्रिलोकी मोड़ के पास गेहूं लदा ट्रैक्टर ट्राली खड़ाकर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन न होने से लोग परेशान हो उठे। जाम तकरीबन आधे घंटे तक रहा।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने किसानों से टेलीफोनिक वार्ता कर जाम समाप्त कराया। आरोप है कि मंगलवार को गेहूं खरीद का अंतिम दिन था। पिछले 15 दिन से क्रय केंद्र प्रभारी ज्ञानी गौतम सिंह द्वारा किसानों को गेहूं की खरीदारी करने के लिये केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाया जाता रहा। जब मंगलवार को उन सबके गेहूं की खरीदारी नहीं हो सकी तो उनके चेहरे पर पसीने की बूंद टपकाने लगी। लोग मायूस हो उठे। गुस्साये किसानों ने रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही राहगीर हलकान हो उठे।