ROYAL COACHING INSTITUTE दे रहा फ्री कोचिंग व छात्रवृत्ति की सुविधा

ROYAL COACHING INSTITUTE दे रहा फ्री कोचिंग व छात्रवृत्ति की सुविधा

 

जौनपुर। NEET – MEDICAL की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ROYAL COACHING INSTITUTE (Royal Educational & Social Welfare Society) एक सुनहरा अवसर लेकर आया है भारत सरकार द्वारा यहां पर फ्री कोचिंग व छात्रवृत्ति की सुविधा है कोचिंग में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। जल्द से जल्द इच्छुक विद्यार्थी समय से अपना प्रवेश सुनिश्चित करें, 5 जुलाई को अंतिम तिथि निर्धारित है एससी, ओबीसी वर्ग छात्र छात्राओं के लिए स्टाइपेन्ड 3000/- रु प्रतिमाह स्थानीय तथा 6000/- रू प्रतिमाह बाहरी अनुमन्य है. 8 लाख रुपये तक के वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्र छात्राएं प्रवेश के योग्य होंगे।

छात्र/छात्राओं को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, Course Duration बैंक एकाउन्ट और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। यहां पर 85 सीट उपलब्ध है। आनलाईन आवेदन के लिए visit www.resws.org/enrollment-form/ • अनिवार्य डॉक्युमेन्ट coaching.royal@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं. कोचिंग की विशेषताएं यह है कि अनुभवी और उच्चशिक्षित शिक्षकों द्वारा कक्षाएं ली जायेंगी. वातानुकूलित, स्मार्ट क्लास रूम और ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा उचित शैक्षिक माहौल व लाइब्रेरी की सुविधा समय-समय पर टेस्ट लेकर परीक्षा की विशेष तैयारी कराना अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn