जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने इस सत्र मे अपना एक कम और आगे बढ़ाते हुए कानून की भी पढ़ाई शुरू करेगी। कोविड-19 का गाइड लाइन का पालन करते हुए स्नातक, परास्नातक की ऑन लाइन व ऑफ लाइन कक्षाएं चलनी शुरू हो जायेगी। एक ही छत के नीचे स्नातक, परास्नातक से लेकर कानून तक के छात्र अब शिक्षा ग्रहण करगे। इसके लिए 21 जून से महाविद्यालय में प्रवेश फार्म भी मिलना शुरू हो जायेगा।
जौनपुर जनपद के में मोहम्मद हसन पीजी कालेज बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है लेकिन इस वर्ष से क्षेत्र इस दिशा मे अपना अलग पहचान हासिल करने जा रहा है बच्चों को कानून यानी लाँ की पढ़ाई करवाकर। अब तक बीए, बीएससी,बीकाम एवं स्नातकोत्तर सहित कई विषयों में यह कालेज जनपद में अव्वल रही है।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षायें आन लाइन एवं आफ लाइन चलायी जायेंगी। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उर्दू, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, गायन तबला सितार, इतिहास, दर्शन शास्त्र, सैन्य विज्ञान, चित्रकला, संस्कृत, शिक्षा शास्त्र, पत्रकारिता, गृह विज्ञान, चाइल्ड डेवलपमेंट, फूड न्यूट्रिसियन, अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, प्रा. इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, गणित, बायोटेक औद्योगिक रसायन, माइक्रो बवाइलांजी, वायोकमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, तथा बीकाम, एमकाम, आदि सभी विषयों में न्यूनतम शुल्क पर छात्र – छात्राओ का प्रवेश लिया जायेगा।