पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
पराऊगंज, जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर के ग्राम पंचायत गोमटीनगर महिमापुर स्थित जनहित पीजी कॉलेज परिसर में प्रबंधक एवं पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हवन-पूजन के पश्चात केक काटकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनाने के लिये अभी से ही जनता के बीच जाकर सपा की नीतियों को बताने का कार्य किया जाए।
इस मौके पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. उदय प्रताप सिंह, डा. अनिल सिंह, उदय भान सिंह, अशोक यादव, श्रीमती जया सिंह, श्याम धनी यादव, रामाशीष यादव, धर्मेंद्र मौर्या, आशीष प्रजापति, लिपिक आशीष श्रीवास्तव, रमेश सरोज, आलोक यादव, प्रधानाचार्य राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।