slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

पूर्व सभासद रेखा श्रीवास्तव समेत कई महिलायें सपा में हुई शामिल

पूर्व सभासद रेखा श्रीवास्तव समेत कई महिलायें सपा में हुई शामिल

जौनपुर (टीटीएन) 13 जुलाई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के समक्ष भाजपा की पूर्व सभासद रेखा श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ सुषमा मिश्रा, मिथिलेश उपाध्याय, अनीता वर्मा, नगीना सिंह, राजेंद्र पासी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण किया।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि रेखा श्रीवास्तव जिस आशा व विश्वास के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं, उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आयेगी। समाजवादी पार्टी हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलती रही है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महासचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, श्रवण जायसवाल, दिनेश यादव फौजी, मालती निषाद, अलमास सिद्दीकी, शेखू खाँ, कमालुद्दीन अंसारी, राजा समाजवादी, अरशद खाँ, संजीव यादव, आशा राम यादव आदि मौजूद रहे।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn