slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव सहित सदस्यों ने ली शपथ

बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव सहित सदस्यों ने ली शपथ

 

बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव सहित सदस्यों ने ली शपथ

 

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह की उपस्थिति में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव ने कहा कि हम अपने कार्यों को निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। बक्शा ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने कहा कि बक्शा ब्लॉक के सभी क्षेत्रों में हैंडपंप, सड़क व विकास खण्ड बक्शा के जर्जर भवन का निर्माण करवाने में पहली प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए सभी गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही नालियों का निर्माण व साफ-सफाई भी कराया जायेगा। समारोह का संचालन सफाईकर्मी अध्यक्ष केसरी ने किया।

इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली, बदलापुर विधानसभा बसपा के पूर्व प्रत्याशी लालजी यादव, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. जीके सिंह, कृषि विभाग एडीओ चंद्रिका यादव, मनरेगा विभाग ऑपरेटर अजय कुमार यादव अंगद, अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn