त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। लाइन बाजार तिराहा स्थित त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज देहरादून में सेवा दे चुके हड्डी, नस, जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डा. अभिषेक राय (एमबीबीएस-डी, आर्थो, एमएस) ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस हास्पिटल में आर्थो, न्यूरो, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व त्वचा संबंधी सभी रोगों का इलाज होगा। वह स्वयं प्रत्येक बुधवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक मरीजों को देखेंगे और आपरेशन करेंगे। त्वचा (स्किन) रोग विशेषज्ञ गवर्नमेंट मेडिकल कालेज श्रीनगर की पूर्व चिकित्सक डा. शुभी राय (एमबीबीएस, एमडी) प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक मरीजों को देखेंगी।
इसके अलावा प्रत्येक दिवस कुशल चिकित्सक हास्पिटल में मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा देंगे। डा. अभिषेक राय ने बताया कि अब जनपदवासियों को हड्डी, नस, जोड़ व त्वचा संबंधी रोगों के इलाज के लिये महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसी सुविधा अब उन्हें इसी अस्पताल में उपलब्ध होगी। इस मौके पर डा. अजय दुबे, डा. आकाश राय आदि उपस्थित रहे।