– Advertisement –
करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई मौत
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

गाजीपुर (पीएमए)। स्थानीय क्षेत्र के कस्बा कोइरी गांव में शुक्रवार की शाम ट्रांसफार्मर पर तार ठीक करते समय करेंट की जद में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी सतीश गुप्ता का पुत्र अरुण गुप्ता (35) प्राइवेट लाइनमैन था। शाम को करीब तीन बजे कस्बा कोइरी गांव में ट्रांसफार्मर चढ़कर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में लोग उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना था कि अरुण सेटडाउन लेकर काम कर रहा था। इसी दौरान पता नहीं कैसे तार में करेंट प्रवाहित हो गया। इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक अरुण गुप्ता अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके दो बच्चे साक्षी (5) और आयूष एक वर्ष है। दो छोटे भाई हैं सूरज और बिट्टी इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करते हैं। पत्नी पारु गुप्ता बिलखते हुए बार-बार यह कह रही थी कि अब बच्चों का पालन-पोषण किसके सहारे करेगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत
– Advertisement –