– Advertisement –
नदी की कटान बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत
सिद्धर्थनगर (पीएमए)। सिद्धार्थनगर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पिकौरा गांव से स्टील राप्ती नदी का जलस्तर घटा, कटान तेज दो रिहायशी मकानोँ को किया अपने में विलीन ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अस्तिव पर खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीणों ने कटान को रोकने के लिए प्रबंध करने की मांग की है। पिकौरा गांव निवासी प्रहलाद ने कहा कि हमारे गांव के मनोहर तथा सनोहर दोनो भाईयों का रिहायशी मकान नदी में समाहित हो चुका है। सूचना के बाद भी अबतक हल्का लेखपाल या अन्य कोई जिम्मेदार हम लोगों का हाल जानने नही आया।नदी के किनारे बने गंगा सागर, सुक्खू, सोमई ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिन में लगभग तीन से चार मीटर की कटान हुई है, लगातार कटान से खेत नदी में तब्दील हो रही है जिससे हमारे जमीन के साथ हमारे गांव पर भी खतरा मंड़रा रहा है। अगर राप्ती ने हमारे घरों को अपने में समाहित किया तो हमारे परिवार के लोग कहां जाएंगे। इस संबंध में अवर अभियंता सिंचाई कालिका प्रसाद ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व मनरेगा से थोड़ा बहुत काम कराकर कटान रोकने का प्रयास किया गया था मगर नहींं रूका मौके पर देख कर कटान रोकने का उचित प्रबंध किया जाएगा।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत



– Advertisement –