रेलवे फाटक तोड़कर व पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर भागे मवेशी चोर

रेलवे फाटक तोड़कर व पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर भागे मवेशी चोर


– Advertisement –

रेलवे फाटक तोड़कर व पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर भागे मवेशी चोर

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में रेलवे फाटक को तोड़कर व पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर मवेशी से लदा पिकअप छोड़कर मवेशी चोर भाग निकले।
इंस्पेक्टर जलालपुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा से तीन भैंस चुराकर थानागद्दी होते हुए जलालपुर चौराहा की तरफ पिकअप लेकर मवेशी चोर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पराऊगंज चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय पराऊगंज बाजार में रात करीब दो बजे बैरियर लगाकर पुलिस बल के साथ तैनात थे। तभी पिकअप आ गई जब तक पुलिस कुछ करती वहाँ लगे बैरियर को मवेशी चोरों की पिकअप ने उड़ा दिया।

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –


इसके बाद सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जलालपुर मयफोर्स जलालगंज रेलवे फाटक के पास मध्य सड़क पर अपनी पुलिस जीप खड़ी कर तैनात हो गये। उस समय कोई ट्रेन आने वाली थी इसलिए फाटक बंद था। इसके बाद भी तेज रफ्तार से आई पिकअप ब्रेकर पर जम्प करती हुई दोनों फाटकों को उड़ा दिया और मध्य सड़क पर खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मार दिया। चोरों को जब मालूम हुआ कि अब पिकअप फंस गयी है तो पिकअप छोड़कर चोर पुलिस पर ईट पत्थर मारते हुए गाँव की ओर भागने में सफल हो गये। टूटे फाटक की पाइप से एक सिपाही के पैर में गंभीर चोट आयी है। पिकअप और उसमें लदी भैंस पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
उधर ट्रेनों के आवागमन के दौरान फाटक को वैकल्पिक व्यवस्था से बंद व खोला जा रहा है। संयोग अच्छा था कि कोई भी पुलिस कर्मी गाड़ी में नहीं बैठे थे। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

 

 

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn