– Advertisement –
पैसे के लालच में भतीजे की पिटाई से चाचा की हुई मौत
सहार। बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुर्वा मदारी में बीती रात एक सनसनीखेज घटना घटी जिसमें भतीजे की पिटाई से चाचा राम आसरे कठेरिया (52 वर्ष) की मौत हो गयी। पुलिस चौकी सहार में मृतक की माँ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पुर्वा मदारी में बीती रात शराब के नशे में धुत संतोष पुत्र बादशाह कठेरिया ने अपने चाचा राम आसरे की बुरी तरह पिटाई कर दी। मृतक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रुपए अपने पास रखकर स्वयं खर्च करने को कहा और सन्तोष को रुपये नहीं दिए इसी बात से नाराज होकर संतोष ने अपने चाचा की बुरी तरह पिटाई कर दी।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

गंभीर रूप से घायल होने पर रामआसरे को सीएच सी सहार में भर्ती कराया, जहाँ से हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज तिर्वा कन्नौज रिफर कर दिया गया जहाँ राम आसरे की मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पुर्वा मदारी पहुँची तब तक संतोष घटना घटित कर भाग गया। घटना की तहरीर मृतक की माँ राम प्यारी ने दी जिसमे उसने संतोष आदि पर बीती रात शाम साढ़े सात बजे राम आसरे कठेरिया को मारपीट कर मार डालने का आरोप लगाया है ।राम प्यारी मृतक राम आसरे की माँ है जिसने अपने पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी पुर्वा गढ़े में कर ली थी वहीं राम आसरे भी रहता था समझदार होने पर अपनी खेती आदि की देखभाल के लिए पैतृक गांव पुर्वा मदारी में रहने लगा तथा अपने भतीजे संतोष के साथ ही रहता था। मृतक की शादी नहीं हुई थी। जिससे संतोष ही राम आसरे की कमाई अपने पास रखकर खाना खर्चा दिया करता था। आज वही सन्तोष नशे की हालत में हत्यारा बन गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कन्नौज में कराया गया ।थाना प्रभारी पप्पूसिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कानूनी कार्यवाही की जा रही है तथा हत्या करने वाला अतिशीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होगा।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत
– Advertisement –