शीतला चौकियां धाम में हुआ ध्वजारोहण
विपिन सैनी
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला चौकियां धाम में 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस के अवसर पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।

इस मौके पर चौकियां चौकी के समस्त स्टाफ समेत मन्दिर के पुजारी विनय त्रिपाठी, विनय गिरी, आकाश गिरी, सचिन गिरी, विनय माली, संजय माली, अजय पंडा, सुजीत त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी समेत समस्त पंडा पुजारी परिवार के लोग मौजूद रहे।
The post शीतला चौकियां धाम में हुआ ध्वजारोहण appeared first on Tejas Today.