दबंगों ने किराना व्यवसायी सहित परिजनों को पीटकर किया घायल
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नई आबादी मोहल्ले में बीती रात दबंगों ने एक किराना व्यवसाई के परिजनों को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
नगर के नयी आबादी मोहल्ला स्थित योगी तिराहे पर मामूली विवाद में लगभग एक दर्जन लोगों ने रविवार की रात लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया जिसमें 29 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र दिनेश अग्रहरि, 22 वर्षीय विशाल पुत्र विजय, 48 वर्षीय सरोज अग्रहरि पत्नी दिनेश, 33 वर्षीय अंकित पुत्र दिनेश व 30 वर्षीय अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है।
The post दबंगों ने किराना व्यवसायी सहित परिजनों को पीटकर किया घायल appeared first on Tejas Today.