अनियंत्रित कार की टक्कर से बालक घायल, हालत नाजुक
श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। जाललपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी अंतर्गत बनपुरवाँ गांव के निकट अनियंत्रित कार की टक्कर में बनपुरवाँ निवासी एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुआ बालक पीयूष यादव 15 वर्ष पुत्र अरुण यादव अपने घर से पराऊगंज बाजार की तरफ जा रहा था तभी पराऊगंज की तरफ से एक कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार बालक एवं अन्य दो युवकों को धक्का मारते हुए सड़क से उतर गई।

यह घटना बनपुरवाँ गांव के पास हुआ। घटना सोमवार की दोपहर की है। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी युगल किशोर राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बालक को एंबुलेस द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिए,जहा बालक को आई गंभीर सर मे चोट को देखकर डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार चालक सत्यम पुत्र शिव कुमार निवासी चौरी सुरक्षित रहा। पुलिस ने कार एवं चालक को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया एवं कार्यवाही में जुट गई।
The post अनियंत्रित कार की टक्कर से बालक घायल, हालत नाजुक appeared first on Tejas Today.