स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को किया गया सम्मानित
डा. प्रदीप दुबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या तिवारी ने ध्वजारोहण करने के उपरांत क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले अमर वीर सपूतों के बल पर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है।

मुख्य अतिथि प्रधान संघ के निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर सपूतों की गौरव गाथा लोगों में देश प्रेम की भावना संचार करती रहेगी। पत्रकार डॉ. प्रदीप दूबे ने अपने सम्बोधन में देशप्रेम की भावना बलवती होने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत अजय मिश्र तथा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार डॉ. राकेश चन्द्र तिवारी ने प्रकट किया। इस अवसर पर विकास खण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
The post स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को किया गया सम्मानित appeared first on Tejas Today.