– Advertisement –
दबंग दीवान से त्रस्त है जनता
पर्दानशीन महिलाओं को भी नहीं बख्शता
सीतापुर। शहर कोतवाली की सबसे कमाऊ पुलिस चौकी कोहना पर काफी समय से तैनात दबंग दीवान हमीदुल्ला खान आए दिन अपनी हरकतों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं।,कजियारा चौराहे पर शॉपिंग के लिए आने वाली महिलाओं को गाली देने से लेकर,खोमचे,ठेला और फुटपाथ पर बैठ कर फल और सब्जी बेचने वालों से अभद्रता और जबरन मुफ्त समान लेने के साथ-साथ बेकसूर लोगों पर लाठियां चला कर अपनी दबंगई दिखाना इसकी दिनचर्या बन चुकी है।’क्षेत्र मे जुआ,सट्टा,कच्ची शराब,स्मैक आदि के अवैध कारोबार मे लिप्त अपराधियों से उक्त दीवान के मधुर सम्बंन्ध हैं, इस पर अंकुश लगाने मे पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती अलबत्ता भैंस-बकरी का गोश्त बेचने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहती है, इसी प्रकार क्षेत्र मे गुण्डे-मवालियों पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस का पूरा फोकस वाहन और मास्क चेकिंग पर रहता है।’’
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

कल रात कजियारा चौराहा निवासी सैफ अपने घर के बाहर खड़े मित्र को खाना दे रहा था तभी उक्त दीवान चौकी प्रभारी के साथ निकले और रात मे खड़े होने का कारण पूछा उसने खाने का पैकेट दिखाते हुए बताया कि दोस्त को खाना दे रहा है,। यह सुनते ही दीवान हमीदुल्ला ने उसको बेंत से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उस लड़के का हाथ फ्रैक्चर हो गया’’उल्लेखनीय है शहर कोतवाली की सबसे कमाऊ चौकी होने के कारण यहाँ पर जिसकी नियुक्ति होती है वह यहां से हटना ही नहीं चाहता और अगर अधिकारी स्थानांतरित कर देते हैं तो पुनः जुगाड़ कर के यहीं वापस आ जाता है।दीवान हमीदुल्ला ने अम्बेडकर से लेकर लखनऊ तक तमाम बेनामी सम्पत्तियां अपने बच्चों और परिजनों के नाम बनाई हैं,एक अदना से सिपाही इतने कम समय मे आलीशान मकान और अकूत सम्पत्ति का मालिक कैसे बन गया यह जांच का विषय है’’दीवान की पिटाई से चोटिल हुए लड़के सैफ ने आज पुलिस अधीक्षक आर०पी०सिंह के समक्ष पेश हो कर दीवान की गुण्डई की दास्तान सुनते हुए एप्लिकेशन दी थी, उन्होंने तत्काल प्रभाव से हमीदुल्ला खान को कोतवाली में पहरा डयूटी पर भेजने के आदेश देते हुए पूरे प्रकरण की सीओ द्वारा जांच कराने के बाद निलम्बन और मुकदमा लिखवाने का आश्वासन दिया है।
– Advertisement –