– Advertisement –
रोडवेज बस व कैंटर में हुई भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक घायल
तेजस टूडे ब्यूरो
अनिल कश्यप
हापुड़। सोमवार को हापुड़ के एनएच 9 हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो दर्जन से अधिक लोग हुए घायल। बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर आज सुबह सड़क पर खड़े हुए खराब ट्रक में सवारियों से भरी रोडवेज बस जा टकराई, जिससे बस में सवार करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, देखते ही देखते रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में एक ईको कार भी चपेट में आ गई, इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया,
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

सूचना मिलते ही देहात पुलिस और थाना देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंच गए जहां से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया और हाईवे पर से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से रूप से शुरू कराया गया, ट्रक व रोडवेज बस की चपेट में आए इको कार सवार व्यक्ति ने बताया कि हम लोग बृजघाट से मोदीनगर जा रहे थे इसी दौरान हाईवे पर एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें रोडवेज बस जा टकराई, इको कार व रोडवेज बस यात्रियों समेत करीब 2 दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है, लेकिन गनीमत यह रही इस सड़क हादसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर देहात पुलिस पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त बस के कारण हाईवे पर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया।
– Advertisement –