विद्युत तार की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलसे, दो की मौत, एक गंभीर
मछलीशहर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के कौरहां गांव में 11 हजार बोल्टेज के तार से तीन बच्चे झुलसे बता दे कि बच्चे छत पर खेल रहे थे तभी अचानक छत के एक हिस्से में लगे पाइप में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगी बच्चे खेलते खेलते उसी पाइप को पकड़ लिए जिससे तीनों बच्चे झुलस गए।छत के ऊपर से गया 11 हजार बोल्टेज का तार छत के एक हिस्से में लगे पाइप से करीब एक फुट की ऊंचाई पर था ज्यादा नजदीकी होने की वजह से उसमे धारा प्रवाहित हो रही थी।

बच्चों के झुलसने के बाद उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार दो बच्चों की मौत हो चुकी है। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन संवाददाता अनुज कुमार जायसवाल की रिपोर्ट के अनुसार परिजन बरईपार नेशनल हाईवे को जाम करना चाह रहे थे कि जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन व उपजिलाधिकारी को हुआ तो तुरंत मौके पर पहुँच परिजनों को समझा बुझाकर जाम करने से मना किये और शांति व्यवस्था कायम किये अधिकारियों के द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है।संभव मदद करने का आश्वासन मिला है।बच्चों के नाम व उम्र है। 1.परी 2 पुत्री भजन साहू 2.प्रिंस 9 वर्ष पुत्र श्याम साहू 3.प्रतीक 5 वर्ष पुत्र विकास।
The post विद्युत तार की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलसे, दो की मौत, एक गंभीर appeared first on Tejas Today.