– Advertisement –
मऊ : 69,000 शिक्षक भर्ती की चतुर्थ सूची जल्द से जल्द जारी करने को लेकर छात्रों ने डीएम को दिया ज्ञापन
मऊ (पीएमए)। प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती गतिमान है, तृतीय चरण की काउंसलिंग व नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात् भी लगभग 1,000 से अधिक सीटें विभिन्न कारणों जैसे- अनुपस्थिति, विसंगति व अनर्हता के कारण रिक्त हैं, व कई सीटें होल्ड हैं जिस पर समय निर्ण़य लिया जाना है।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

इन रिक्त सीटों पर नियमानुसार चतुर्थ सूची जारी कर योग्य अभ्यर्थी जो मानक कटऑफ 90/97 पास हैं उन्हें मेरिट के अनुसार मौका दिया जाये, जिससे उ०प्र० सरकार का मिशन रोजगार को बल मिल सके। इसी संदर्भ में योग्य अभ्यर्थी जिला अधिकारी को ज्ञापन दे कर मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है ज्ञापन देने में मुख्य रूप से नवीन यादव, उमाकांत यादव, सुनील अनीश, अजय, अनुपम आदि छात्र उपस्थित रहे।
– Advertisement –