मऊ : विश्वविद्यालय के छात्र नेता साथियों समेत कांग्रेस में शामिल
शौर्य उपाध्याय
मऊ (पीएमए)। लखनऊ विश्वविद्यालय के जूझारू छात्रनेता व घोसी लोकसभा से निर्दल चुनाव लड़ें चुके कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के इंदारा गांव निवासी संजय सिंह मंगलवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें सदस्यता दिलाई।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं और छात्रों के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है। प्रदेश में छात्रसंघों पर अघोषित प्रतिबंध और छात्र हितों की बात उठाने वाले हर छात्रनेता को जेल भेजा जा रहा है। प्रदेश में भर्तियां पूरी तरह बंद हैं। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया है।
The post मऊ : विश्वविद्यालय के छात्र नेता साथियों समेत कांग्रेस में शामिल appeared first on Tejas Today.