ओलम्पिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जनपद से 75 खिलाड़ी रवाना
जौनपुर। टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम 19 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले एवं मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में जनपद से 50 युवक व महिला मंगल दल पदाधिकारी (25 युवक व 25 महिला) तथा 75 खिलाड़ी यथा संभव (50 पुरूष एवं 25 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग से 25 युवक मंगल दल एव 25 महिला मंगल दल के पदाधिकारी साथ ही 75 खिलाड़ियों को रोडवेज की 3 बसों से जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सचिव रेडक्रास सोसाइटी डा. मनोज वत्स द्वारा खिलाड़ियों को 02-02 मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया। युवक व महिला मंगल दल के बस में लखनऊ जाने हेतु दो क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्र एवं स्वाती पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है जो साथ-साथ रहेंगे। प्रतिभागियों को जाते समय मास्क, सेनेटाइजर, लंच पैकेट, बोतल का पानी आदि उपलब्ध कराया गया। लखनऊ में रूकने एवं भोजन आदि की व्यवस्था वहां के प्रशासन द्वारा की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सी.ओ. सिटी जौनपुर, उपक्रीड़ाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
The post ओलम्पिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में जनपद से 75 खिलाड़ी रवाना appeared first on Tejas Today.