– Advertisement –
वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जिला जेल का हुआ वर्चुअल निरीक्षण
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार बन्दियों को विधिक जानकारी एवं कानूनी सहायता प्रदान कराये जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की अध्यक्षता में बन्दियों को मध्यस्थता, वैकल्पिक विवाद निराकरण, कोविड-19 से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किये जाने हेतु जिला कारागार का 17 अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती रावत द्वारा प्रदान करायी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान कराते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जेल परिसर एवं बैरको के सेनेटाईजेशन व नये आने वाले बन्दियों को अलग बैरक में आईसोलेट किये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

उनके द्वारा बन्दियों को मीडियेशन, लोक अदालत व वैकल्पिक विवाद निराकरण के बारे में जानकारी प्रदान करायी गयी तथा 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु अपराध से सम्बन्धित योग्य मामलों को चिन्हित कर निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाने व बन्दियों के परिजनों से मुलाकात कराये जाने, महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों के खेलकूद, शिक्षा एवं समुचित आहार उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि जेल में निरूद्ध बन्दियों के परिजन जेल प्रशासन को 72 घण्टे के अंदर आरटीपीसी आर जांच रिपोर्ट दिखाकर जेल में निरूद्ध अपने परिजन बन्दी से मुलाकात कर सकेंगे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय, जेलर, जेल पीएलवीगण दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास, त्रिभुवन यादव सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरूष बंदी उपस्थित रहे।
– Advertisement –