पुल से महिला ने लगाई छलांग

अयोध्या (पीएमए)। नया घाट के सरयू नदी पुल से सुबह 9:00 बजे महिला ने छलांग घाट पर मौजूद जल पुलिस के आरक्षी अखिलेश यादव आरक्षी पंकज पाल नाविक अनूप माझी अन्नू माझी सतीश माझी अमित माझी ने बचाई महिला की जान पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 32 साल है महिला रहने वाली नियावा की बता रही है पुलिस ने परिजनों को फोन कर सूचना दे दी है महिला का नदी में कूदने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
The post पुल से महिला ने लगाई छलांग appeared first on Tejas Today.