तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
प्रतापगढ (पीएमए)। भवदासपुर निवासी राजू कोरी की मंगलवार की शाम को शौच के लिए गांव के बगल तालाब में गया था जहां उसकी डूबकर मौत हो गई। आज सुबह करीब 10 बजे गाँव वालों के सहयोग से राजू कोरी को तालाब से बाहर निकाला गया। राजू कोरी की मौत हो चुकी थी।

परिजनों में मचा कोहराम। राजू कोरी की मौत की सूचना पर ब्लाक प्रमुख पति बाबागंज के रामयश सरोज भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। साथ ही मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ पंकज यादव जिला सचिव जनसत्ता दल, प्रधान मोहम्मद पुर सोहाग के सुनील कुमार द्विवेदी पप्पू, राजू यादव,सौरभ मिश्रा नेता आदि मौजूद रहे।
The post तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत appeared first on Tejas Today.