ग्रामीणों व पुलिस ने कुएं में गिरी महिला की बचाई जान
कन्नौद (पीएमए)। ग्राम सिरसोदिया में खेत के कुएं में एक बुजुर्ग महिला गिर गई थी जिसे ताबड़तोड़ रात में निकाल कर शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया थाना प्रभारी कन्नौद शिवमूरत यादव ने बताया कि महिला खातूनबाई बुजुर्ग है और दिमाग से कमजोर बताई जा रही है वह घूमते फिरते खेत पर पहुंच गई थी

इस दौरान फसल बड़ी होने से वह पास ही में बने कुएं में गिर गई थी महिला के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ डायल 100 को फोन लगाया साथ ही आसपास से रस्सी और खाट के सहारे उसे निकालने का प्रयास किया मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और ग्रामीणों ने घण्टे भर की मशक्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला महिला ननासा की रहने वाली है फिलहाल महिला का इलाज शासकीय अस्पताल कन्नौद में जारी है।
The post ग्रामीणों व पुलिस ने कुएं में गिरी महिला की बचाई जान appeared first on Tejas Today.